HNN/ बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में जहां रविवार की छुट्टी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है, वहीं मंदिर में मास्क लगाने को लेकर फिर से सख्ती बढ़ा दी गई है। रविवार को मंदिर के मुख्य द्वार के पास और मंदिर के पास काऊंटर पर श्रद्धालुओं को सुरक्षा कर्मियों द्वारा मास्क लगाने के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया।
रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आकर मां की पूजा-अर्चना की। रविवार को लगभग 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माथा टेका। कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल के तहत मंदिर के पर्ची काऊंटर और मंदिर के मुख्य द्वारों के पास सुरक्षा कर्मियों के द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे मास्क लगाकर ही माता के दरबार में जाएं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुरक्षा कर्मियों के आग्रह करने पर कई श्रद्धालुओं ने अपने मुख पर रूमाल बांधा और महिलाओं ने चुनरी मुंह पर बांधकर मां के दर्शन किए। मंदिर न्यास के अधीक्षक अश्विनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। बताया कि हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने मां के दर पर शीश नवाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group