बांग्लादेश ने एशिया कप-2023 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भारत को 6 रनों से हरा दिया। बता दें कि टीम इंडिया को बांग्लादेश ने जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई।
बता दें कि बांग्लादेशी टीम ने इस टूर्नामेंट में भारत पर 2012 के बाद जीत हासिल की है। वहीं ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की 5वीं सेंचुरी बनाई, लेकिन वो भारत को जीत नहीं दिला पाए। उनका ये एशिया कप में पहला शतक है।
भारतीय टीम की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाएं। जिसमें आठ चौके और 5 छक्के लगाएं। गिल के अलावा कोई ओर बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। कप्तान रोहित शर्मा तो बिना खाता खोले ही चलते बने। वहीं अपने डेब्यू में तिलक वर्मा भी महज 5 रन बना सके। अक्षर पटेल ने भी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो इसमें सफल नहीं हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group