लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई में खाई में लुड़के ट्रक से चालक ने कूदकर बचाई जान

Shailesh Saini | 17 जुलाई 2025 at 5:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कमरऊ के खजियार के समीप हुआ हादसा, टला बड़ा नुकसान

हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिलाई

जिला सिरमौर में हो रही लगातार बारिश के साथ ही सड़क हादसों में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। सड़कों पर छोटी सी चूक भी बड़े हादसों का कारण बन रही है। इसी कड़ी में, गत रात्रि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गनीमत यह रही कि इस हादसे में चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रक अनियंत्रित हुआ, चालक ने फुर्ती दिखाते हुए उससे कूदकर अपनी जान बचा ली। यह घटना कमरऊ के खजियार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-707 (NH-707) पर पेश आई।

जानकारी के अनुसार, टिप्पर नंबर एचपी 71ए- 1892 खजियार में अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गया। वाहन मालिक दिनेश नेगी, निवासी शिलाई, इस दौरान ट्रक में अकेले सवार थे।

ट्रक अनियंत्रित होने के बाद खाई के बीच में ही फंस गया। यदि यह ट्रक और नीचे गिरता तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे की रिपोर्ट हल्का पटवारी द्वारा जिला आपदा प्रबंधन सिरमौर को भेज दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]