शिमला जिले के रोहड़ू थाना क्षेत्र में देर रात एक ऑल्टो कार के पब्बर नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया जिसे नागरिक अस्पताल रोहड़ू में भर्ती किया गया है। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ।
शिमला
तीन की मौत, एक घायल
पुलिस के अनुसार मृतकों में विशाल ठाकुर पुत्र बलवान ठाकुर, हिमांशू पुत्र सुंदर सिंह निवासी मुंछाड़ा और अभय खंडीयाण पुत्र विश्वनाथ निवासी ढाक गांव शामिल हैं। घायल की पहचान मुंछाड़ा निवासी हर्ष चौहान पुत्र राज कुमार के रूप में हुई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नदी से गाड़ी निकालने में घंटों मशक्कत
भारी बारिश के कारण पब्बर नदी उफान पर थी, जिससे गाड़ी नदी में फंसी रही। दमकल और पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। हादसे के कारणों की अभी जांच जारी है।
एसडीपीओ ने की पुष्टि
एसडीपीओ रोहड़ू प्रणव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group