शातिरों ने हिमफेड गोदाम के तोड़े ताले, चुराई खाद की बोरियां

HNN / मंडी

जिला मंडी के गोहर में इस बार शातिरों ने गोदाम के ताले तोड़े और गोदाम के अंदर रखी अलग-अलग किस्मों की खाद की बोरियां चोरी की। वहीं पुलिस ने गोदाम के प्रभारी की शिकायत पर शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोदाम के समीप बने घर में रहने वाली महिला ने बताया कि देर रात ट्रक में सवार होकर कुछ लोग हिमफेड के गोदाम में आए थे।

महिला ने बताया कि उसने सोचा कि गोदाम के कुछ कर्मचारी किसी काम से यहां आए होंगे जिसके बाद वह सोने के लिए चली गई। उधर गोदाम के प्रभारी ने बताया कि जब वह सुबह गोदाम पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। जब वह अंदर गया तो स्टोर से खाद की काफी बोरियां गायब थी। इसमें एमओपी की 81, एसएसपी 11, एनपीके 22, यूरिया 9, केल्शियम नाइट्रेट 25, जिप्सम जिंक प्लस की 15 बोरी शातिर चुरा ले गए। उधर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: