मिंजर मेला : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2025 के तहत होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में देना होगा स्वर परीक्षण
चंबा
दो दिन चलेगा कलाकारों का स्वर परीक्षण
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गई है। 21 और 22 जुलाई को कलाकारों के ऑडिशन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक कलाकारों को तय तिथि पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लेना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऑडिशन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि कलाकारों के ऑडिशन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। इसके लिए तीन अलग-अलग चयन समितियों का गठन किया गया है, जो सभी कलाकारों का परीक्षण करेंगी।
पहले दिन उपमंडल स्तर के कलाकारों का ऑडिशन
21 जुलाई को भरमौर, पांगी, सलूणी, चुराह, भटियात और डलहौजी उपमंडलों से आने वाले कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे, जबकि 22 जुलाई को चंबा उपमंडल और जिला से बाहर के कलाकारों का ऑडिशन होगा।
सांस्कृतिक मंच की होगी भव्य प्रस्तुति
इस प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए कलाकारों को मिंजर मेले के दौरान सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। मेले में हर वर्ष हजारों दर्शक लोक संस्कृति और परंपराओं का आनंद लेते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group