लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग हादसा / पैराग्लाइडिंग हादसे का वीडियो वायरल, गुजरात के पर्यटक की मौत, पायलट घायल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग हादसा : दोपहर तीन बजे हुआ था हादसा, उड़ान के दौरान खाई में गिरा टेंडम पैराग्लाइडर

धर्मशाला

इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर बीते रविवार को हुए हादसे में गुजरात के पर्यटक की मौत के बाद अब उसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हादसे की भयावहता को दर्शाता है, जिसमें पर्यटक और पायलट दोनों टेंडम फ्लाइट के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में गिरते दिखाई दे रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पैराग्लाइडर के गिरते ही मची अफरा-तफरी

यह हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब अहमदाबाद के गिरमाथा क्षेत्र के निवासी 25 वर्षीय सतीश भाई पुत्र राजेश भाई पायलट सूरज पुत्र संसार चंद निवासी टऊ धर्मशाला के साथ उड़ान पर निकले थे। कुछ ही देर में उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों खाई में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां सतीश की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि पायलट सूरज गंभीर रूप से घायल है।

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

इंद्रूनाग साइट पर यह कोई पहला हादसा नहीं है। इसी वर्ष जनवरी में भी 19 वर्षीय युवती की जान एक पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में चली गई थी। उस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की जांच की थी और फिर कुछ सुधारों के बाद उड़ानों की अनुमति दी गई थी। इसके बावजूद अब फिर एक जान चली गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

बरसात में तय थी उड़ानों पर रोक, दो दिन पहले ही हुआ हादसा

ध्यान देने वाली बात यह है कि बरसात के मौसम के चलते प्रशासन ने 15 जुलाई से पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्णय लिया था। लेकिन यह दुखद हादसा ठीक दो दिन पहले ही हो गया, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या उड़ानों पर समय रहते रोक लगनी चाहिए थी। अब जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी ने सुरक्षा मानकों का उल्लंघन तो नहीं किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]