शक्तिपीठों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर कमांड सेंटर स्थापित

BySAPNA THAKUR

Nov 18, 2021

सीसीटीवी की लाइव फीड से होगी सभी गतिविधियों की निगरानी

HNN/ कांगड़ा

कांगड़ा जिला के प्रमुख शक्तिपीठों चामुंडा, ज्वालाजी, ब्रजेश्वरी धाम मंदिर में श्रद्वालुओं की बेहतर सुविधा, सुरक्षा तथा पारदर्शिता के लिए हाईटैक कर दिया गया है, इन मंदिरों में चल रही गतिविधियों की पल-पल की निगरानी के लिए सीसीटीवी फीड को लाइव करने के साथ जिला स्तर पर कमांड सेंटर भी स्थापित किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला स्तरीय कमांड सेंटर से मंदिरों में चल रहे सभी कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी ताकि मंदिरों का बेहतर संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि श्रावण नवरात्रों में चामुंडा मंदिर में दान के लिए क्यूआर कोड अधारित प्रणाली का प्रयोग भी किया गया जो पूर्णतयः सफल रहा है अब कांगड़ा जिला के तीनों ही शक्तिपीठों में दान के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था कर दी गई है। श्रद्वालु अब अपने मोबाइल के माध्यम से भी दान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मंदिरों में हाजिरी के लिए फेस बायोमेट्रिक्स मशीन भी लगाई गई है ताकि कर्मचारी समय पर मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकें।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि शक्तिपीठों को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक प्लान भी तैयार किया जा रहा है इसके लिए मंदिर प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गए हैं। मंदिरों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं इसके साथ ही श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं देने को भी विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।

The short URL is: