लोगों की मूलभूत सुविधा से किसी भी तरह का नहीं होगा समझौता – राजेश कश्यप

HNN / सोलन

नगर निगम सोलन के तहत सपरून में फुटपाथ की मांग को लेकर मौके पर एकत्र हुए वार्ड -13 और 14 के  लोगों से भाजपा नेता डॉ राजेश कश्यप ने मुलाकात कर फुटपाथ की मांग को जायज ठहराया। उन्होंने फुटपाथ की मांग को जल्द मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखने की बात भी कही, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से भी मामले की फीडबैक ली। 

डॉ कश्यप ने कहा कि लोगों की मूलभूत सुविधा से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फुटपाथ की मांग को मुख्यमंत्री के माध्यम से जल्द पूरा किया जाएगा। बता दें कि सपरून में किए जा रहे फोरलेन निर्माण से दोनों वार्डो को जोड़ने वाला पैदल रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

सपरून में बने अंडरपाथ में वाहनों की आवाजाही शुरू होने से अब स्थानीय लोग खासकर बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और रोगियों व दिव्यांगों को जान जोखिम में डाल कर वाहनों के बीच मुख्य सड़क को पार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। बावजूद इसके यहां फुटपाथ बनाने में देरी की जा रहे है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: