HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में मलां-चामुंडा सड़क मार्ग पर पठियार में केसीसी बैंक के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां लावारिस पशु से टकराकर एक बाइक चालक की जान चली गई है।
इस दुर्घटना में बेसहारा बछड़े की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र बिशन दास निवासी रझूं तहसील पालमपुर के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, प्रदीप एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर किसी निजी कार्य के लिए योल गया हुआ था। इस दौरान जब वह वापस लौट रहा था तो मलां-चामुंडा मार्ग पर पठियार में केसीसी बैंक के समीप सड़क पर घूम रहे एक गाय के बछड़े से उनकी बाइक टकरा गई।
इसके चलते प्रदीप और उसका साथी शनि कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी मसल घायल हो गया। घटना के बाद एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि पुलिस थाना नगरोटा बगवां के एएसआई सुशील कुमार ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group