HNN / शिमला
जिला शिमला के लोअर बाजार में साल के पहले दिन रेहड़ी-फड़ी वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई। साल के पहले दिन राजधानी शिमला में भारी संख्या में सैलानी नववर्ष मनाने पहुंचते हैं। ऐसे में जाम की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की हुई थी।
लेकिन उसके बावजूद भी कुछ बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई। यह जाम रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा लगाया हुआ था। दरअसल, साल के पहले दिन अधिक कमाई के चक्कर में रेहड़ी-फड़ी वालों ने बाहर दुकानें लगाई हुई थी। ऐसे में बाजार आने वाले लोगों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को जैसे ही जाम लगने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर बाजार में दबिश दी और सामान जब्त किए। पुलिस की इस कार्यवाही से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार तो अपना सामान लेकर मौके से इधर-उधर हो गए। पुलिस की इस कार्यवाही से चंद ही मिनटों में पूरे बाजार का रास्ता साफ हो गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group