रेणुका मेले के चौथे दिन खेल प्रतियोगिताएं रही मुख्य आकर्षण का केन्द्र

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 16, 2021

महिला कबड्डी में शिलाई की टीम ने जींद को 60ः34 से हराया

HNN / श्री रेणुका जी

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका मेला 2021 के चौथे दिन खेल प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। महिला वर्ग में कबड्डी का फाइनल मैच स्पोर्ट्स अकैडमी शिलाई बनाम महारानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लूदाना जींद हरियाणा के बीच हुआ जिसमें शिलाई की टीम 60ः34 से विजयी रही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। उपमंडल अधिकारी नाहन एवं सदस्य सचिव श्री रेणुका जी विकास बोर्ड रजनेश कुमार व तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान भी उपस्थित रहे। इससे पहले, प्रातः कालीन आयोजित की गई खेल गतिविधियों में सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा उपस्थित रहीं। आज महिला वर्ग में कबड्डी के 4 मैच आयोजित किए गए तथा पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल व कबड्डी के मैच खेले गए।

खेलों के आयोजन के साथ-साथ भाषा कला व संस्कृति विभाग के सौजन्य से दो दलों जिनमें माँ बाला सुंदरी रतन वादक सांस्कृतिक दल काँटी मशवा पांवटा साहिब तथा दया राम वाद्य दल बकरास शिलाई के कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति भी दी गई।

The short URL is: