लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मोबाइल टावर स्थापित करने के नाम पर ठगी : दभोटा निवासी को 5 लाख 31 हजार रुपयों का चूना लगाया

Published ByPARUL Date Oct 10, 2024

HNN/सोलन

पुलिस थाना नालागढ़ के तहत दभोटा में एक व्यक्ति से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने व्यक्ति को झांसे में लेकर 5,31,500 रुपए की धोखाधड़ी कर डाली है।

पुलिस को दी शिकायत में जगत सिंह पुत्र बख्ताबर सिंह निवासी गांव दभोटा ने बताया कि किसी अज्ञात नंबर से आइडिया कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के लिए फोन आया था। शातिरों ने उसे झांसा देकर 5,31,500 रुपए अलग-अलग बैंक खातों में डलवा कर ठग लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841