लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मेडिकल कॉलेज के आउट सोर्स कर्मियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

PRIYANKA THAKUR | 29 अक्तूबर 2021 at 4:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में आउट सोर्स के माध्यम से तृतीय एवं चतुर्थी श्रेणी के कर्मियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आउटसोर्स कर्मियों ने कॉलेज प्रशासन पर समय से वेतन न देने के आरोप लगाए हैं। इन कर्मियों का कहना है कि वह बिना वेतन के दिवाली कैसे मनाएंगे और अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे।

दरअसल बीते वर्ष कोविड-19 के दौरान मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों को उचित सुविधा मिल सके इसके लिए आउट सोर्स माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती करवाई थी। जिसके चलते काफी कर्मचारियों ने इसके लिए आवेदन किया और पूरी निष्ठा के साथ कोविड-19 के दौरान अपनी सेवाएं दी। लेकिन अब इन सभी कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मीडिया से बातचीत के दौरान कर्मियों ने कहा कि उन्हें समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है ऐसे में वह घर का खर्चा कैसे चलाएंगे अपने परिवार की जरूरतों को कैसे पूरा करेंगे। कर्मियों का कहना है कि उन्हें तीन महीनों के बाद ही वेतन मिलता है और जो वेतन मिलता है वह दो महीनों का होता है ऐसे में 1 महीने का वेतन फिर से रह जाता है।

वहीं अब देशभर में मनाए जाने वाला दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है। उधर इस मामले में पूछे जाने पर मेडिकल कॉलेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएल कौशिक ने कहा कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही आउटसोर्स कर्मियों को उनका वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें