HNN/ मंडी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रधान सचिव (निर्वाचन) मनीष गर्ग ने मण्डी के भ्यूली में 7.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट के लिए समर्पित जिला भण्डार गृह का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस भवन का निर्माण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण की दृष्टि से किया गया है।
मनीष गर्ग ने इस भवन का निरिक्षण किया व भवन में सुरक्षा कार्यों के बारे में भी जाना। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मण्डी अरिन्दम चौधरी, अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार, तहसीलदार (निर्वाचन) विजय शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।