HNN/शिमला
हिमाचल में अस्थायी कर्मियों की दिवाली इस बार फीकी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अस्थायी कर्मियों को भी 28 अक्तूबर को मानदेय जारी करने के आदेश दिए हैं। वित्त विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ता, आउटसोर्स, मल्टी पर्पज वर्करों समेत सरकार के साथ जो भी कर्मी कार्यरत हैं, उन्हें 28 को मानदेय मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 20 महीने में 2,600 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है, जिसका 30 प्रतिशत सामाजिक क्षेत्र को आवंटित किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 वर्ष तक के विशेष रूप से सक्षम बच्चों के कल्याण के लिए अगले वित्त वर्ष में नई योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों की देखभाल के लिए आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे। सोलन के कंडाघाट में 45 बीघा भूमि पर विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group