Himachalnow / शिमला
मिशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
24 घंटे में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और नकदी बरामद
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला पुलिस ने मिशन क्लीन के तहत बीते 24 घंटों में स्मैक, चिट्टा, चरस, अफीम और 2 लाख रुपये नकद के साथ 5 ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है और छोटे से बड़े तस्करों को बेनकाब करने में जुटी हुई है।
वाहन तलाशी के दौरान पकड़ा गया युवक
नेरवा पुलिस थाना के तहत गश्त के दौरान एक वाहन की तलाशी में पुलिस ने सौरव (26) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव बासा, तहसील नेरवा से 6.17 ग्राम स्मैक बरामद की।
रामपुर पुलिस ने पकड़ा चरस तस्कर
रामपुर थाना की तकलेच पुलिस चौकी के तहत पुलिस ने कुकी दरकाली के समीप गश्त के दौरान हुमानंद (57) पुत्र संतलाल निवासी गांव कडाकघर दरकाली की तलाशी ली, जिसमें 43 ग्राम चरस मिली।
हरियाणा का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
रामपुर पुलिस थाना की टीम ने भद्राश के समीप दोहरी मोड़ पर गश्त के दौरान कुलदीप (29) पुत्र स्व. चांदी राम निवासी गांव मोटौर, तहसील कलयाट, जिला कैथल (हरियाणा) से 1.92 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
ढाबा मालिक से अफीम और 2 लाख की नकदी जब्त
ठियोग पुलिस थाना के तहत फागू पुलिस चौकी की टीम ने आई-10 कार (HP-09B-6002) की तलाशी में ढाबा मालिक जीत राम (30) पुत्र दीवान सिंह निवासी औड, डाकघर सरोग से 64.45 ग्राम अफीम और 2 लाख रुपये नकद बरामद किए।
शिमला पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान
शिमला पुलिस पिछले एक महीने में 86 मामलों में सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जनवरी 2024 में शाह सिंडीकेट गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 4 करोड़ रुपये की संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन को फ्रीज किया गया और 25 ड्रग तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।
एसपी शिमला का सख्त संदेश : किसी को नहीं मिलेगी राहत
एसपी संजीव गांधी ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह स्थानीय तस्कर हो या अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य। पुलिस नशे की सप्लाई चेन को पूरी तरह से तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group