HNN / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले माजरा में एक दुधारू भैंस अचानक लापता हो गई। वही मालिक ने पुलिस थाना में भैंस के चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने भी शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लालचंद पुत्र बिहारीलाल गांव रामपुर माजरी पांवटा साहिब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वैली आयरन में काम करता है। देर रात उसकी काले रंग की दुधारू भैंस कोई चोरी करके ले गया।
जब वह रात को ड्यूटी से वापस घर आया तो उसने देखा कि भैंस अपने स्थान पर नहीं थी। इसके बाद उसने परिवार वालों से भी पूछा लेकिन किसी को भैंस का कुछ पता नहीं था। इसके बाद यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई और सभी लोगों ने भैंस को इधर-उधर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन ना तो भैंस का कुछ पता चला ना ही उसके छोटे बच्चे का। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी भैंस ने अभी पिछले सप्ताह ही छोटे बच्चे को जन्म दिया था। उसने बताया कि वर्तमान में इस भैंस की कीमत 60 से 70000 रुपए है।
उधर डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।