HNN/ काँगड़ा
ज्वाली बाजार में मकान की दूसरी मंजिल पर सफाई कर रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान महिला अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई। परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता देवी (55) पत्नी वीरेंद्र कुमार निवासी हरसर मकान की दूसरी मंजिल पर सफाई कर रही थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी दौरान अचानक ही महिला का संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी। नीचे गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिसे परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल ज्वाली ले गए परन्तु यहां उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी जवाली सुरिंदर शर्मा ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group