लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी में छात्रा के साथ दुराचार का मामला सामने आया

PARUL | 8 नवंबर 2024 at 8:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/मंडी

जिले के फार्मेसी कॉलेज की एक छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का केस जंजैहली पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को पुलिस ने आरोपी को गोहर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद से आरोपी लगातार शारीरिक शोषण कर रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता है। पुलिस ने आरोपी सोलन निवासी युवक को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी की गाड़ी और फोन भी जब्त कर लिया है। उधर, डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें