Himachalnow/मंडी
जिले के फार्मेसी कॉलेज की एक छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का केस जंजैहली पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को पुलिस ने आरोपी को गोहर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद से आरोपी लगातार शारीरिक शोषण कर रहा है।
फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता है। पुलिस ने आरोपी सोलन निवासी युवक को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी की गाड़ी और फोन भी जब्त कर लिया है। उधर, डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।