बाइक सवार युवकों से पकड़ी नशे की खेप, नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता

BySAPNA THAKUR

Oct 23, 2021

HNN/ मंडी

जोगिंद्रनगर पुलिस ने नशे की खेप सहित बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगेंद्रनगर शहर के गुगली ब्रिज के पास नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को जांच के लिए रुकवाया। जब उनसे पूछताछ की तो वह घबरा गए।

लिहाजा शक के आधार पर पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 503 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक सवार दो युवकों 25 वर्षीय भरत निवासी घुरक्कड़ी, मटौर तथा 30 वर्षीय अरुण कुमार निवासी रजियाणा जिला कांगड़ा से चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया गया है।

The short URL is: