लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 3, 2023

HNN / शिमला

राजधानी शिमला में एक किशोरी का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किशोरी जिला हमीरपुर के भोरंज की रहने वाली थी। वह शिमला में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। किशोरी के पिता दुकान में काम करते हैं, जबकि माता दूसरों के घर में झाड़ू-पोछें का काम करती है।

परिजनों के अनुसार वीरवार शाम को किशोरी की मां ने जब उसे फोन किया तो उसका फोन बंद आया। इसके बाद जब पिता दुकान से घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। बार-बार बेटी को आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने छत पर जाकर रोशनदान से अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए।

उन्होंने देखा कि उनकी बेटी फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को कब्जे में लिया। उधर, सहायक पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टया से किशोरी की मौत संदिग्ध लग रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841