प्राचीन महाकाली मंदिर के दानपात्र में रखी नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 11, 2021

HNN / मंडी

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में स्थित प्राचीन महाकाली मंदिर के दानपात्र पर चोरों ने सेंधमारी कर नकदी पर हाथ साफ किया। इतना ही नहीं चोरों ने मंदिर के सराय के दरवाजों में लगाए गए चार ताले को भी चोरों ने तोड़ने का पूरा प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

जब मंदिर का पुजारी सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचा तो उसने देखा कि दानपात्र टूटा हुआ था। इतना ही नहीं मंदिर की सराय के दरवाजों पर लगे तालों को भी तोड़ने का प्रयास किया गया। हालांकि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसमें सारी वारदात कैद हो गई है।

वहीं पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मंदिर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

The short URL is: