HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रदेश में नशा माफिया पूरी तरह से सक्रिय है। ताजा मामला जिला ऊना का है जहां पुलिस ने एक युवक को चिट्टे सहित पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम संतोषगढ़ कस्बे में नाकाबंदी कर रही थी।
इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे युवक संदीप कुमार निवासी जलग्रां को जाँच के लिए रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से 3.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एएसपी प्रवीण धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया गया है।