HNN/ ऊना
जिला ऊना के चच्चियां में पुलिस ने गश्त के दौरान सड़क किनारे खड़ी ऑल्टो कार से शराब की आधा दर्जन से अधिक पेटियां बरामद की है। वहीं पुलिस ने परमिट और लाइसेंस ना होने के चलते आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब चच्चियां में गश्त कर रही थी तो उनकी नजर सड़क किनारे खड़ी एक आल्टो कार एचपी 83 3754 पर पड़ी। जब पुलिस ने मौके पर जाकर गाड़ी की तलाशी ली तो डिक्की और कार की सीट से पांच पेटी देसी व तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीँ, पुलिस ने जब गुराला डाडासीबा निवासी शशि कुमार से इसका परमिट व लाइसेंस पेश करने को कहा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। लिहाजा पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group