HNN / धर्मशाला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली का पार्थिव शरीर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। बेटे रघु बाली ने पिता को मुखाग्नि दी। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम स्थित श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से वन मंत्री राकेश पठानिया ने पुष्पचक्र अर्पित किए।
अनंत यात्रा के दौरान हजारों की भीड़ भी धाम तक अंतिम दर्शन के लिए साथ पहुंची थी। बता दें कि शुक्रवार रात करीब 2 बजे जीएस बाली का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। हवाई मार्ग से पार्थिव देह को गगल एयरपोर्ट शनिवार शाम लाया गया था।