नेपाली मूल के व्यक्ति ने 11 वर्षीय नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ByAnkita

Mar 19, 2023
Innocent-rape-in-Himachal.jpg

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला के कोटखाई गांव में एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की से दुराचार का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान नर बहादुर नेपाली मूल के रूप में हुई है। पीड़िता लड़की की मां ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

वहीं शिकायतकर्ता के आधार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में उसकी मां ने बताया कि वह नेपाली मूल की है और अपने पति व दो बेटियों के साथ पिछले चार महीनों से कोटखाई के एक गांव में किराए के मकान में रहती हैं।

उसने बताया कि उसकी 11 साल की बेटी 17 मार्च को अचानक लापता हो गई थी। देर रात तक भी जब उसकी बेटी घर नहीं लौटी तो वह परेशान हो गई। जिसके बाद उसने अपनी बेटी की तलाश शुरू की तो अगले दिन वह कोटखाई में रहने वाले नेपाली मूल के नर बहादुर नामक व्यक्ति के निवास स्थान पर मिली।

मामले की पुष्टि डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

The short URL is: