HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक नेपाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला के पति ने उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर तीन साल के बच्चे सहित फरार हो गया। तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी पति को नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया।
महिला का शव तीन दिन तक घर में पड़ा रहा। बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने लोहे के औजार से पत्नी की हत्या की। नेपाली परिवार एक बागवान के पास काम करता था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही बच्चे को भी बरामद कर लिया है। मामले की जांच एसआई अंकुश की ओर से की जा रही है। आरोपी को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाने का प्रयास किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group