निर्मल सिंह को शिव सेना भारतवंशी के प्रदेशाध्यक्ष की कमान

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 10, 2021

HNN / बद्दी 

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी से संबंध रखने वाले गौसेवक निर्मल सिंह को शिव सेना भारतवंशी के प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। शिव सेना भारतवंशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश वक्शी व राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार ने तत्काल प्रभाव से उनकी नियुक्ती पर मोहर लगा दी है।

निर्मल सिंह पिछले लंबे समय से गौवंश की सेवा में जुटे हैं। लॉकडाऊन में जब कोई घर से बाहर नहीं निकलता था तो निर्मल सिंह अपनी टीम के साथ सडक़ों किनारे मृत गौवंश को भूमि में दफनाने का पुनीत कार्य करते रहे। इसके अलावा हिंदूत्व की अलख जगाने और समाजिक कार्यों में निर्मल सिंह अग्रणी हैं।

  शिव सेना भारतवंशी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष निर्मल सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। गौवंश और समाजहित में अपने प्रयास हमेशा जारी रहेंगे। 

The short URL is: