लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन : सीपीआई(एम) का दो दिवसीय सम्मेलन, राजेंद्र सिंह ठाकुर बने जिला सचिव

Published ByNEHA Date Oct 18, 2024

Share On Whatsapp
Join Whatsapp Channel https://wa.me/channel/0029VaxC434HQbRx460cMK2z

HNN/नाहन

नाहनः सीपीआई(एम) का 13वां जिलास्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को नाहन में संपन्न हुआ। इस दौरान पिछले तीन वर्षों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की नव उदारीकरण की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिवालय सदस्य डा. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि इन पूंजीवादी आर्थिक नीतियों से देश और प्रदेश के भीतर सार्वजनिक सेवाओं को समाप्ति की ओर ले जाया जा रहा है, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। ऐसी नीतियों के कारण आज सरकारें आर्थिक बदहाली, महंगाई, बेरोजगारी और भूखमरी जैसी कुव्यवस्था की ओर जनता को धकेल रही हैं।

सम्मलेन में अगले तीन वर्षों के लिए नई जिला कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें राजेंद्र सिंह ठाकुर को पार्टी का जिला सचिव चुना गया। संतोष कपूर, आशीष, सतपाल मान, अभय धामटा, रविंद्र चौहान, अमिता चौहान, जीवन सिंह, बलदेव सिंह, नैन सिंह, मोहम्मद रिजवान को जिला कमेटी सदस्य चुना गया। इसके साथ साथ राजेश तोमर और दीना स्थायी आमंत्रित सदस्य चुने गए।

इस मौके पर जिला सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला में पार्टी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कड़ा संघर्ष करेगी। जिला में बदहाल सार्वजनिक सेवाओं की हालत लेकर आंदोलन होंगे। उन्होंने कहा कि आज जनता आर्थिक संकट, कृषि संकट, बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं, लेकिन पूंजीवादी सांप्रदायिक गठजोड़ इन समस्याओं से जनता को राहत देने के बजाय बेरोजगार नौजवानों और आम जनता को धर्म, जाति आदि उन्मादों में उलझा रहा है।

इस दौरान सीपीआई(एम) जिला सिरमौर कमेटी जिला में किसान-मजदूरों, कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जनसंघर्ष करेगी और जिला मे सांप्रदायिक सौहार्द के लिए व्यापक मंच का गठन करने में पहल करेगी और समाज में वामपंथी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष संगठनों, पार्टियों व सामाजिक संगठनों को पूंजीवादी सांप्रदायिक गठजोड़ के खिलाफ इकट्ठा करेगी।

Join Whatsapp Group +91 6230473841