यशवंत विहार को मिला हेल्थ वेलनेस सेंटर, सोलंकी ने किया शुभारंभ
Himchalnow/नाहन
जिला मुख्यालय की आदर्श यशवंत विहार कालोनी को हेल्थ वेलनेस सेंटर की सौगात मिली है। ये प्रदेश का 21वां वेलनेस सेंटर है, जिसका वीरवार को स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इससे पहले सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक और बीएमओ धगेड़ा डा. मोनीषा अग्रवाल समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक का जोरदार स्वास्थ्य किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने क्षेत्र के लोगों को हेल्थ वेलनेस सेंटर की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है.।उन्होंने कहा कि इस वेलनेस सेंटर के खुलने से न केवल यशवंत विहार कालोनी, बल्कि आसपास की दर्जनों पंचायतों के लोगों को भी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
सोलंकी ने कहा कि इस सेंटर से रूरल हेल्थ मिशन की योजनाओं सहित आशा वर्करों के कार्यों का संचालन भी किया जाएगा।उन्होंने कहा कि फिलहाल ये वेलनेस सेंटर डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के कमरों में शुरू किया गया है।आने वाले समय में इसके लिए जमीन तलाशकर भवन भी तैयार किया जाएगा।विधायक ने कहा कि इस सेंटर में चिकित्सक के साथ साथ फार्मासिस्ट समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी नियुक्त कर दिया है।
बता दें कि प्रदेश में 1573 एचएससी, 553 पीएचसी और 20 हेल्थ वेलनेस सेंटर चल रहे हैं।नाहन में स्थापित किया गया ये 21वां वेलनेस सेंटर होगा।इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डा. प्रेम भारद्वाज, पूर्व पंचायत प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्याराम चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group