HNN / नाहन
नाहन-पांवटा एनएच पर आज एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। घटना सुबह 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यहां एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय कुलानंद गांव नलका के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार नलका गांव निवासी कुलानंद जो कि नाहन की तरफ जा रहा था। वही दूसरी ओर से आ रही लाल रंग की गाडी जो पांवटा की और बड़ी तेजी से जा रहा थी, उसने बोहलियों स्कूल के नजदीक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। खबर की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group