औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़: मानकपुर स्थित दवा कंपनी में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
70 प्रतिशत उद्योग जलकर राख
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के मानकपुर में स्थित एक निजी दवा कंपनी में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। एसडीएम बद्दी विवेक महाजन ने बताया कि इस आगजनी में कंपनी का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा जलकर राख हो गया है। राहत की बात यह है कि आग में किसी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की मदद से करीब 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरुआत में चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए औद्योगिक इकाइयों से अतिरिक्त गाड़ियां मंगवाई गईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आग बुझाने में आई कठिनाई
आगजनी स्थल पर चारों ओर से बंद निर्माण के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। फोम की कमी के चलते इसे मंगवाना पड़ा, जिससे आग बुझाने में अतिरिक्त समय लगा।
कारणों की जांच जारी
एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि राजस्व विभाग का पूरा स्टाफ, जिसमें पटवारी और तहसीलदार शामिल थे, मौके पर मौजूद रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group