नकदी और चरस सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

ByAnkita

Feb 3, 2023
Charas-consignment-recovere.jpg

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला में पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थ और हजारों की नकदी सहित 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान परमदेव, बलविंद्र सिंह और दीपू निवासी धंद्रवाड़ी डोडरा क्वार के रूप में हुई हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस की टीम कोटखाई-हाटकोटी मार्ग पर नाकाबंदी पर थी। इस दौरान पुलिस की टीम को गुप्त सूत्रों के आधार पर सूचना मिली कि तीन व्यक्ति डोडरा क्वार से नशे के सामान को बेचने कोटखाई आ रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने सामने से आ रही एक गाड़ी को रुकवाया जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।

पुलिस को देखकर तीनों व्यक्ति घबरा गए। जब पुलिस को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान तीनों व्यक्तिओं से 12.84 ग्राम चरस सहित 35 हजार रुपए नकदी भी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

The short URL is: