वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के पूर्व चैम्पियन ‘द ग्रेट खली’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हुई इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ‘द ग्रेट खली’ यानी दलीप सिंह राणा की टोल कर्मियों से बहसबाजी हो रही है। इस दौरान एक तरफ जहाँ ग्रेट खली पर टोल कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप लग रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ग्रेट खली भी कर्मियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि जब खली जालंधर से करनाल जा रहे थे तो टोल प्लाजा कर्मचारी ने उनसे आईडी कार्ड मांगा। इस दौरान खली ने टोल प्लाजा कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके अलावा वीडियो में खली कह रहे हैं कि कर्मचारी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। एक कर्मचारी फोटो खिंचवाने के लिए कार में घुस रहा था, इस वजह से ऐसा हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group