HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में एक बार फिर भीषण अग्निकांड हुआ है जिसमें दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया है। शनिवार शाम को हुए इस अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान आनी उपमंडल की दुर्गम पंचायत विश्लाधार के गांव डीगेढ़ निवासी देवी सिंह का था।
अज्ञात कारणों के चलते अचानक ही घर में आग लग गई। घर में आग भड़कती देख परिवार के सदस्य बाहर की तरफ भागे और ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई। घर में आग भड़कती देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परंतु बारिश और बर्फबारी के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका और लकड़ी से बना यह मकान परिवार वालों की आंखों के सामने ही धू-धू कर जल उठा और राख के ढेर में तब्दील हो गया। ऐसे में खुले आसमान के नीचे देवी सिंह का परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में बेसहारा हो गया है। मकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group