HNN/ मंडी
प्रदेश में आगजनी की घटनाएं निरंतर बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला जिला मंडी के उपमंडल जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र के भराड़पट्ट के परडोण गांव का है। यहां दो भाइयों प्यार चंद और विनोद कुमार के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई।
जिस समय आग लगी उस वक्त घर के अंदर परिवार के सदस्य मौजूद थे जो अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल आए और उन्होंने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद घर में आग की लपटे उठती देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए तथा इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को भी दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। जबकि अग्निशमन विभाग ने आग को आगे फैलने से रोक दिया। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group