दो भाइयों का दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, लाखों का नुक्सान

BySAPNA THAKUR

Dec 19, 2021

HNN/ मंडी

प्रदेश में आगजनी की घटनाएं निरंतर बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला जिला मंडी के उपमंडल जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र के भराड़पट्ट के परडोण गांव का है। यहां दो भाइयों प्यार चंद और विनोद कुमार के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई।

जिस समय आग लगी उस वक्त घर के अंदर परिवार के सदस्य मौजूद थे जो अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल आए और उन्होंने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद घर में आग की लपटे उठती देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए तथा इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को भी दी गई।

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। जबकि अग्निशमन विभाग ने आग को आगे फैलने से रोक दिया। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: