लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

PM Internship Scheme / राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर जागरूकता शिविर का आयोजन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 12 अप्रैल 2025 at 10:56 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन

प्रशिक्षुओं को देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित

आईटीआई सोलन में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर जागरूकता शिविर आयोजित
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में 11 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में Ministry of Corporate Affairs से कंपनी प्रॉसिक्यूटर विनीत खत्री ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

योजना की पात्रता व लाभ की दी जानकारी
मुख्य वक्ता ने प्रशिक्षुओं को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत दसवीं से स्नातक तक की योग्यता वाले 21 से 24 वर्ष के प्रशिक्षु ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। चयनित प्रशिक्षुओं को योजना के तहत जॉइनिंग करने पर ₹6000 तथा एक वर्ष तक प्रत्येक माह कम से कम ₹5000 स्टाइपेंड के रूप में प्रदान किया जाएगा।

देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर
विनीत खत्री ने प्रशिक्षुओं को देश की प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप करने के लिए प्रेरित किया और इस योजना के लाभों की विस्तार से जानकारी दी।

प्रधानाचार्य ने भी किया प्रशिक्षुओं को जागरूक
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर ललित कुमार शर्मा ने भी इस योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षुओं से अधिक से अधिक संख्या में योजना से जुड़ने की अपील की।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों व प्रशिक्षुओं ने लिया भाग
इस अवसर पर संस्थान के इंजीनियर मनोज कुमार शर्मा, वर्ग अनुदेशक, नगर निगम सोलन से अनु वर्मा, अनिल कुमार (J.T.A), अनीता कुमारी (अनुदेशिका COPA), संतोष कुमार (ट्रेनर डीजल मैकेनिक) सहित लगभग 100 प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]