हमीरपुर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत 30 लाख से ज्यादा, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस की संयुक्त टीम ने दी बड़ी सफलता
जिला पुलिस हमीरपुर के थाना भोरंज, थाना सदर हमीरपुर और एसआईयू की संयुक्त पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने भोरंज थाना क्षेत्र के गांव सेऊ निवासी संजय पुत्र स्व. बलबीर सिंह के कब्जे से 130 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस टीम ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना भोरंज में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगामी जांच जारी है।
हेरोइन की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक
पुलिस के अनुसार स्थानीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 15 लाख रुपये है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
नशे के खिलाफ हमीरपुर पुलिस की मुहिम जारी
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी और अधिक सख्ती के साथ की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group