Himachalnow / शिमला
9 माह पहले अज्ञात युवक से हुई थी पहचान, शिनाख्त ही अब मुलजिम तक पहुंचाने का जरिया
शिमला ठियोग
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ठियोग में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 19 साल की एक युवती ने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। पीड़िता ने अज्ञात शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, 9 माह पहले उसकी मुलाकात एक अज्ञात शख्स से हुई थी, जिसने उसे बहला-फुसलाकर चियोग के जंगल में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसका परिचित नहीं है, लेकिन सामने आने पर वह उसे पहचान लेगी।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द उसे गिरफ्त में लिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group