Himachalnow / कांगड़ा
चार दुकानें और मकान जलने से बचाए
कांगड़ा-ऊना सीमा पर स्टेशन सीतला में रविवार देर रात एक दुकान में भीषण आग लगने से दुकान मालिक यशपाल शर्मा का करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग की लपटें इतनी प्रचंड थीं कि लैंटलपोश दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलते ही भरवाई से दमकल गाड़ी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उनकी तत्परता से साथ लगती चार-पांच दुकानों और एक मकान को जलने से बचा लिया गया।
दुकान मालिक यशपाल शर्मा ने बताया कि सर्दियों के लिए स्टॉक किया गया ऊन, कपड़े, कॉस्मेटिक, किराना और हौजरी का सामान पूरी तरह राख में तब्दील हो गया। उन्होंने अनुमान लगाया कि आगजनी से 35-40 लाख रुपए का सामान नष्ट हो गया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पटवारी सतविंदर सिंह और पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार ने प्रारंभिक जांच में सामान का मूल्यांकन 30 लाख से अधिक का पाया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group