HNN/काँगड़ा
कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरेस में एक फूड इंस्पेक्टर को तीन युवकों ने पीट दिया। घटना तब हुई जब फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा ने एक मिठाई की दुकान पर प्रतिबंधित पॉलिथीन और प्लास्टिक के गिलास पकड़े और तीन हजार का चालान काटा। आरोपी दुकानदार ने शनिवार को चालान भुगतने की बात कही थी, लेकिन अगले दिन वह बहस करने लगा।
फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और दुकान में खींची गई पॉलिथीन और प्लास्टिक की क्रॉकरी की फोटो डिलीट कर दी। इसके बाद आरोपी जीप में फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
देहरा के डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा को चोटें आई हैं और उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group