tragic-accident.jpg

दर्दनाक हादसा- सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत

HNN/ लाहौल-स्पीति

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के मेह नाला में पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतकों की पहचान थिनले पुत्र छोटू राम निवासी खंगसर लाहौल-स्पीति और नवांग टशी पुत्र तोबदन निवासी खंगसर लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को दोनों लोग गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही गाड़ी मेह नाला में पहुँची तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे का पता चलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गहरी खाई में उतर कर दोनों के शवों को कब्जे में लिया गया।

उधर, पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग पहुंचाया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: