HNN/ कांगड़ा
कांगड़ा जिला के अंतर्गत थ्रेसर की चपेट में आने से एक किशोर की मृत्यु हो गई है। हालांकि उसे उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशोर थ्रेसर में काम कर रहा था कि अचानक उसके कपड़े थ्रेसर में आ गए जिसके चलते वह भी चपेट में आ गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।