HNN/मंडी
थर्ड बटालियन पंडोह में पुलिस शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। बटालियन के कमांडेंट पदम चंद ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एएसपी सोमदत्त और विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, बच्चों व स्थानीय लोगों शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित करके शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया। कमांडेंट पदम चंद ने बताया कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के पास गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों पर चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में 10 पुलिस जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद हर वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस शहीदी दिवस मनाया जाता है।
इसमें उन सभी पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है जो अपनी सेवाओं के दौरान शहीद हुए हैं। खासतौर पर उन जवानों के नाम संबोधित किए जाते हैं, जिन्होंने विगत वर्ष में अपनी सेवाओं के दौरान शहादत पाई होती है। उन्होंने कहा कि यह दिन पुलिस विभाग की शौर्य गाथा को दर्शाता है, इसलिए यह हम सभी के लिए खास है।