तेज रफ्तार बाइक हुई हादसे का शिकार, दो युवक घायल

BySAPNA THAKUR

Nov 17, 2021

HNN/ नाहन

दो सड़का नजदीक ढाबा कृष्ण मंदिर के समीप एक मोटरसाईकल नंबर (HP18C-1291) हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने पर बाइक चालक सुरेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार दो युवक तेज रफ्तारी से मोटरसाईकल पर सवार होकर ढाबा की तरफ से पराड़ा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाईकल जब कृष्ण मंदिर के आगे मोड़ पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर टेकरी से जा टकराए। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर गए तथा उनके मुंह व सिर पर चोटे आई।

The short URL is: