HNN/ हमीरपुर
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत मटनसिद्ध से बाइपास मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां सैर कर रहे बुजुर्ग को कार सवार ने रौंद डाला। हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही बुजुर्ग को रौंदने के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है।
जानकारी अनुसार लाहड़ क्षेत्र का 63 वर्षीय केसर सिंह बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त कर्मचारी था। जब वह सैर कर रहा था तो सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। थाना प्रभारी सदर राजेश कुमार ने पुष्टि की है।