लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

तीन मकान चढ़े आग की भेंट, 24 लोग हुए बेघर

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 19, 2021

HNN/ कुल्लू

पार्वती घाटी की ग्राम पंचायत बरशैणी पंचायत के कालगा गांव में देर रात को आग का तांडव देखने को मिला है। यहां आग ने तीन मकान को अपनी चपेट में ले कर राख के ढेर में तब्दील कर दिया है। आगजनी की भेंट चढ़े इन मकानों में 5 परिवारों के करीब 24 लोग रहते थे जिनके सिर से छत छीन गई है। इस अग्निकांड में लाखों के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है तथा अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार कालगा गांव में अचानक ही कालगा निवासी केसर सिंह के ढाई मंजिला मकान में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और साथ लगते कालगा निवासी टिक्कम दासी तथा प्यारे सिंह के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, घर में आग भड़कती देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया परंतु मकान लकड़ी के होने के कारण धू-धू कर जलने लगे।

आग को भड़कता देख इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक 20 से अधिक कमरे आग की भेंट चढ़ चुके थे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841