लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डाढ में 50 बिस्तरों सहित कोविड केयर सेंटर आरंभ करने के दिए निर्देश

SAPNA THAKUR | 7 अगस्त 2021 at 12:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ काँगड़ा

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 के तहत पालमपुर उपमंडल के डाढ में 50 बिस्तरों सहित कोविड केयर सेंटर आरंभ करने के निर्देश उपमंडलाधिकारी पालमपुर को दिए हैं इसमें खंड चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की गई हैं इस बाबत जिला में टीकाकरण के साथ साथ टेस्टिंग पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन कोरोना सेम्पल लेने की संख्या में बढ़ोतरी की जाए ताकि संक्रमण का प्रारंभिक तौर पर ही पता लगाया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्राइव इन कोविड टेस्टिंग सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड संक्रमितों के लिए विभिन्न अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इंदौरा, फतेहपुर जैसे क्षेत्रों के लिए मेकशिफ्ट हास्पीटल निर्मित करने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि किसी भी स्तर पर कोविड संक्रमितों को असुविधा नहीं झेलनी पड़े।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें