HNN/ऊना
एक और व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। मृतक की पहचान जोगिन्द्र सिंह (63) निवासी रायपुर सहोड़ां के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक रायपुर सहोड़ां निवासी घास लेने के लिए लाइन क्रॉस कर रहा था कि इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया।
रेलवे पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक गत 6 माह में 9 लोग ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार बन चुके हैं। कई मामले ऐसे रहे जब घास लेकर आते-जाते लोग इसकी चपेट में आए। कुछ रेलवे पुल को क्रॉस करते हुए ट्रेन के नीचे कुचले गए। कुछ मामलों में कान में लगाए ईयर फोन भी मौत का कारण बने।
नंगल से दौलतपुर चौक के बीच में बना रेल ट्रैक मौत का ट्रैक बनता जा रहा है। हालांकि किसी भी रेल ट्रैक पर चलना या गुजरना रेलवे नियमों के खिलाफ है। दायित्व लोगों का भी है लेकिन छोटी सी चूक जानलेवा साबित हो रही है। ट्रैक पर करीब 13 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही अप-डाऊन के रूप में हो रही है।